Suhalka Mahasabha Udaipur History




सुहालका (कलाल) महासभा राजस्थान सरकार द्वारा पारित सोसायटी एक्ट 1958(28) के अंतर्गत रजिस्टर्ड सोसाइटी है! इस सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन क्रमांक 421/ जयपुर /80-81 है ! 40 वर्षों से अधिक समय यह सोसाइटी अपने सदस्य सदस्यों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्नरत है !


सुहालका महासभा कलाल समाज के एक वर्ग का समूह है जिसकी स्थापना के उद्देश्य निम्नलिखित है :

  1. 1. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना ! एवं अच्छे रीति-रिवाजों और परंपराओं का विकास करना !
  2. 2. समाज के स्तर को उन्नतशील करने का पूर्ण प्रयत्न करना!
  3. 3. समाज के शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं वित्तीय स्थिति को सुधार कर सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्न करना !
  4. 4. समाज को संगठित करना जिससे देश में चरित्र निर्माण का पथ प्रदर्शित किया जाए
  5. 5. बिना किसी धार्मिक एवं सामाजिक भेदभाव के भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए सोसायटी द्वारा अहिंसा परस्पर प्रेम की भावना विकसित करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना !
  6. 6. समाज के युवाओं हेतु विद्यालय छात्रावास एवं खेल विकास हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराना !
  7. 7. सोसाइटी को सरकार द्वारा आवंटित सुविधाओं को अन्य समाज हेतु आवश्यकता होने बिना नफा नुकसान के उद्देश्य से उपलब्ध करा
  8. 8. राष्ट्रीय स्तर पर आपदाओं में सहायता करना!